Triumph Thruxton 400 price in India: सस्ते बजट मै राइडर्स का पहला पसंदीदा बाइक होने वाला है

Triumph Thruxton 400 price in India: ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 एक ऐसी बाइक है जो आने वाले समय में भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली है | यह बाइक उन लोगों के लिए खास है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते है | अगर आप बाइक के शौकीन है और कुछ नया ट्राय करना चाहते है, तो यह आपके लिए हो सकती है | आइए, इस Triumph Thruxton 400 का price in India क्या होगा ओर खास फीचर्स को जानते है |

Triumph Thruxton 400 की इंजन 

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 में 398.15 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है ओए यह इंजन लिक्विड-कूल्ड है, यानी यह गर्मी को अच्छे से कंट्रोल करता है | इसकी ताकत 40 हॉर्सपावर है, जो 8000 आरपीएम पर मिलती है | साथ ही, यह 37.5 न्यूटन-मीटर का टॉर्क देता है, जो 6500 आरपीएम पर आता है | इसमें 6-स्पीड का गियरबॉक्स है, जिससे राइडिंग स्मूथ रहती है जबकि इसका क्लच भी खास है, जो गियर बदलने में कोई प्रॉब्लेम नहीं करता है |

Triumph Thruxton 400 की सस्पेन्शन ओर ब्रेक 

राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे 43 mm का अपसाइड-डाउन फोर्क है, जो 140 mm तक झटके कंट्रोल कर सकता है | पीछे गैस से भरा मोनोशॉक है, जो 130 mm तक काम करता है और इसे अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते है | ब्रेकिंग के लिए आगे 300 mm का डिस्क और पीछे 230 mm का डिस्क है | दोनों में ABS है, यानी तेज रफ्तार में भी बाइक सुरक्षित रुकेगी |

टायर ओर बजन 

इसके पहिए 17 इंच के है और दोनों तरफ अलॉय व्हील्स है | आगे का टायर 110/70 और पीछे का 150/60 साइज का है | ये टायर ट्यूबलेस है, यानी पंक्चर होने पर आसानी से ठीक हो सकते है | बाइक का वजन 176 किलो है, जो इसे चलाने में ना ज्यादा भारी है और ना हल्की लगती है | चौड़ाई 814 mm, ऊंचाई 1084 mm और व्हीलबेस 1377 mm है | सीट की ऊंचाई 790 mm है, जो ज्यादातर लोगों के लिए ठीक रहेगी |

Triumph Thruxton 400 top Speed
Triumph Thruxton 400

डिजाइन ओर लुक 

Triumph Thruxton 400 देखने में बहुत स्टाइलिश है | इसमें हाफ-फेयरिंग है, जो इसे स्पोर्टी लुक देती है | हैंडल क्लिप ऑन स्टाइल का है, यानी राइडर को थोड़ा झुककर बाइक चलानी पड़ेगी, जो कैफे रेसर बाइक्स की खासियत है | मिरर बार-एंड स्टाइल के हैं, जो इसे और भी अलग बनाते है | पीछे का हिस्सा भी नया डिजाइन लिए हुए है, जिसमें एक बैशप्लेट है |

Triumph Thruxton 400 की माइलिज 

Triumph Thruxton 400 इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है ओर यह पेट्रोल से चलती है जो लंबी राइड के लिए काफी है | माइलेज के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन ट्रायम्फ की दूसरी बाइक्स को देखते हुए यह बाइक हमे दमदार माइलिज दे सकती है |

Triumph Thruxton 400 की फीचर्स 

Triumph Thruxton 400 मै पूरी लाइटिंग LED से बना है जो रात में अच्छी रोशनी देते हैं और बाइक को प्रीमियम लुक भी देते है | इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और टैकोमीटर है, जिससे राइडर को हर जरूरी जानकारी मिलती है | साथ ही, Ride-by-wire Throttle, Switchable Traction Control और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स है, जो राइडिंग को सुरक्षित और मजेदार बनाते है | चार्जिंग के लिए 12V सॉकेट और USB-C पोर्ट भी है |

Triumph Thruxton 400 Mileage
Triumph Thruxton 400 Mileage
फीचर्स विवरण
इंजन 398.15 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड
पावर 40 PS @ 8000 rpm
टॉर्क 37.5 Nm @ 6500 rpm
गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल
वजन 176 किलो
फ्यूल टैंक 13 लीटर
सीट की ऊंचाई 790 mm
ब्रेक फ्रंट: 300mm डिस्क, रियर: 230mm डिस्क, ABS
टायर फ्रंट: 110/70-17, रियर: 150/60-17
लाइटिंग LED (हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर)
फीचर्स राइड-बाय-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, USB-C पोर्ट

Triumph Thruxton 400 Price

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 की कीमत 2.60 लाख से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है | यह बाइक जुलाई या अक्टूबर 2025 में लॉन्च हो सकती है जो बजाज के साथ मिलकर बनाई जा रही है और भारत में इसका प्रोडक्शन होगा | यह उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो Royal Enfield जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाली बाइक चाहते है |

Leave a Comment