Revolt RV BlazeX Electric Bike: कीमत, फीचर्स और 150 KM रेंज की पूरी जानकारी

Revolt RV BlazeX Electric Bike: आजकल लोग पेट्रोल-डीजल की बाइक से हटकर इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ बढ़ रहे है | इसी बात को ध्यान रखते हुए Revolt ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX लॉन्च की है | यह बाइक आम आदमी के लिए एक सस्ता और शानदार पसंद हो सकती है | इसकी कीमत 1.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है | अगर आप रोज़ाना ऑफिस या बाज़ार जाना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए फायदेमंद हो सकती है |

Revolt RV BlazeX की कीमत 

Revolt RV BlazeX की कीमत 1.14 लाख रुपये रखी गई है, जो इसे दूसरी इलेक्ट्रिक बाइकों की तुलना में सस्ती बनाती है | इसे बुक करने के लिए बस 500 रुपये देने होंगे जबकि इसकी डिलीवरी मार्च 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी | मतलब, अगर आप अभी बुक करते हैं तो कुछ ही दिनों में यह आपके पास होगी |

रेंज ओर टॉप स्पीड 

यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चल सकती है, यानी आप इसे चार्ज करके पूरे दिन बिना टेंशन के इस्तेमाल कर सकते है | इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है जो शहर में या आसपास के इलाकों में आने-जाने के लिए काफी है | इसमें 4.1 किलोवाट की मोटर लगी है, जो इसे तेज़ और ताकतवर बनाती है |

बैटरी ओर चार्जिंग 

Revolt RV BlazeX बाइक में 3.24 किलोवाट/घंटे की बैटरी है, जिसे आप निकाल भी सकते है | इसे चार्ज करना भी आसान है, अगर आपके पास फास्ट चार्जर है तो 80 मिनट में यह 80% चार्ज हो जाएगी | वहीं, नॉर्मल चार्जर से इसे पूरा चार्ज होने में साढ़े 3 घंटे लगते है | यानी रात को चार्ज पर लगाएं और सुबह तैयार मिलेगी |

Revolt RV BlazeX Battery and Charging
Revolt RV BlazeX Battery and Charging

बजन ओर साइज़ 

Revolt RV BlazeX का वजन 113 किलोग्राम है, जो इसे हल्का और चलाने में आसान बनाता है | इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है, जिससे छोटे कद के लोग भी इसे आराम से चला सकते हैं | जमीन से इसकी ऊंचाई 180 मिलीमीटर है, जिससे खराब सड़कों पर भी दिक्कत नहीं होगी | हलकी, इसमें 17 इंच के पहिए और ट्यूबलेस टायर लगे है, जो पंक्चर की चिंता कम करता है |

ब्रेक ओर सैफ्टी 

बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक है | इसमें CBS सिस्टम भी है, जो ब्रेक लगाने में मदद करता है | हालांकि, ABS नहीं है लेकिन रीजेनरेटिव ब्रेकिंग फीचर है जो ब्रेक लगाते वक्त कुछ बिजली वापस बैटरी में डालता है, जिससे रेंज बढ़ती है |

सस्पेन्शन ओर वॉरन्टी

इस बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे दो शॉक है | पीछे के शॉक को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट भी कर सकते है जिससे सवारी आरामदायक रहती है, चाहे सड़क कैसी भी हो | आब अगर वॉरन्टी की बात किया जाए तो इस बाइक पर 3 साल या 45,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है | यानी पहले जो खत्म हो, उसी के हिसाब से वारंटी चलेगी जिससे लंबे समय तक टेंशन फ्री रह सकते है |

Revolt RV BlazeX की डिजाइन 

यह बाइक दो रंगों में आती है, स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक | इसका डिजाइन साधारण लेकिन आकर्षक है | इसमें गोल LED हेडलैंप, लंबी सीट और हैंडलबार है जबकि पीछे बैठने वाले के लिए ग्रैब रेल भी दी गई है | हलकी, इसके टैंक पर डबल शेड की ग्राफिक्स इसे स्टाइलिश बनाती है |

Revolt RV BlazeX Features
Revolt RV BlazeX Features

Revolt RV BlazeX की फीचर्स 

Revolt RV BlazeX में 6 इंच की LCD स्क्रीन है, जो बहुत सारी जानकारी देती है | इसमें GPS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और जियो-फेंसिंग जैसे फीचर्स है जिसे आप अपने फोन से कनेक्ट कर सकते है और लोकेशन भी ट्रैक कर सकते है | इसमें तीन राइडिंग मोड है, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट | साथ ही, इसमें रिवर्स मोड भी है जिससे बाइक को पीछे करना आसान हो जाता है |

Feature Specification
Motor Power 4.1 kW Hub Motor
Battery Capacity 3.24 kWh removable lithium-ion battery
Range Up to 150 km per charge
Top Speed 85 km/h
Charging Time 0-80% in 3.5 hours (Standard), 0-80% in 1 hour 20 minutes (Fast)
Front Brake 240 mm Disc
Rear Brake 240 mm Disc
Braking System Combined Braking System (CBS)
Tyre Size Front: 90/80-17, Rear: 110/80-17
Wheel Type 17-inch alloy wheels
Kerb Weight 113 kg
Seat Height 790 mm
Ground Clearance 180 mm
Wheelbase 1,350 mm
Load Capacity Up to 250 kg

Revolt RV BlazeX Rivals

Revolt RV BlazeX का मुकाबला Ola Roadster X+ और Oben Rorr जैसी बाइकों से है | लेकिन इसकी कीमत और फीचर्स इसे खास बनाता है | अगर आप कम खर्च में अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया चॉइस हो सकता है |

Leave a Comment